Surprise Me!

Korona virus कोरोना वायरस से भारत में खाना हुआ महंगा

2020-04-18 11 Dailymotion

"चीन में करोना वायरस फैलने से बाजार में चौतरफा अनिश्चितता का माहौल है। इसके चलते कपास और कच्चे धागे की कीमतों में 4 फीसदी की गिरावट जबकि राजमा के दाम में 8 फीसदी की तेजी आई है। इंडस्ट्री संस्थाओं और ट्रेडर्स का कहना है कि जब तक स्थिति साफ नहीं होती उससे पहले आगामी कुछ समय तक कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक देश में घरेलू जरूरतों के लिए सालाना 50 फीसदी राजमा चीन से आयात होता है। इसके साथ ही भारत से कपास और सूत के सालाना निर्यात का 25 फीसदी चीन को भेजा जाता है।<br />राजमा एक्सपोर्टर ने बताया कि चीन में डलियन पोर्ट से शिपमेंट ना होने का कारण ग्लोबल मार्केट में राजमा के दाम 8 फीसदी बढ़कर 1100 डॉलर पर पहुंच गए हैं। चीन में शटडाउन जारी है और भारत को आने वाले 300 कंटेनर बंदरगाह पर फंसे हुए हैं।"<br />

Buy Now on CodeCanyon