Surprise Me!

मुजफ्फरनगर: मौलाना शाद की गिरफ़्तारी पर 21 हज़ार का ईनाम, शिवसेना ईकाई के जिला प्रमुख ने किया ऐलान

2020-04-18 8 Dailymotion

<p>मुजफ्फरनगर- देश में कोरोना वॉयरस ने हा हाकार मचा रखा है। रोजाना कोरोना के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे है। दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले के बाद से जमातियों के कारण हालत और बिगड़ गए है। जिसके चलते दिल्ली में मौलाना शाद पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। लेकिन मौलाना अभी पुलिस गिरफ़्त से बाहर है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की शिवसेना ईकाई के जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मिडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है। जिसमे शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू मौलाना शाद की गिरफ़्तारी कराने वाले को 21 हज़ार का ईनाम देने की बात कह रहे है। इस वीडियो में बिट्टू सिखेड़ा कह रहे है।मुज़फ्फरनगर शिवसेना ईकाई भारत सरकार से ये माँग करती है। की जो भी दान में दिया गया पैसा या टेक्स है वो सिर्फ भारत प्रेमी पर ही खर्च किया जाये साथियो आज बहुत विडंबना है की हम लोगो का दान और टैक्स जो लोग कोरोना फैला रहे है। सरकार उन पर लगा रही है। हम सरकार से अपील करते है। की सरकार हमारा पैसा उन लोगो पर ना लगाये जो कोरोना फैला रहे है। क्युकि ये पकिस्तान प्रेमी है। आज शिवसेना एक घोषणा और करती है, की जो भी कोई तीन दिन के अंदर मरकज़ का जो मौलाना है, शाद उसको जो गिरफ़्तार करायेगा। तो मुज़फ्फरनगर शिवसेना ईकाई उसको 21 हज़ार रूपये नगद ईनाम देगी। </p>

Buy Now on CodeCanyon