Surprise Me!

nirbhya case latest update दरिंदे अक्षय की curative petition भी dismisses फांसी का फंदा hanging ही..

2020-04-18 3 Dailymotion

"#nirbhyacase #nirbhyacaselatestupdate #nirbhaya<br /><br />16 दिसंबर 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड मामले में एक और दोषी की क्यूरेटिव पिटीशन यानी सुधारात्मक याचिका पर फैसला आया है। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को चार दोषियों में से एक अक्षय सिंह की याचिका खारिज कर दी है हालांकि उसके पास अभी भी राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करने का विकल्प है। आपको बता दें कि इससे पहले दो दोषी मुकेश और विनय की क्यूरेटिव पिटीशन (सुधारात्मक याचिका) सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है। अब तक इस निर्भया गैंगरेप केस में सिर्फ मुकेश कुमार सिंह ही ऐसा दोषी है जो सभी प्रकार के कानूनी विकल्प आजमा चुका है और उसकी दया याचिका राष्ट्रपति ने 17 जनवरी को खारिज कर दी थी और राष्ट्रपति के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उसकी अपील खारिज कर दी।"<br />

Buy Now on CodeCanyon