Surprise Me!

कार्तिक आर्यन ने एमपी पुलिस की लेडी ऑफिसर के साथ की बातचीत, देखिए यह मजेदार वीडियो

2020-04-18 363 Dailymotion

<p>बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव हैं और वो उनके अलग अंदाज के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं। अब कार्तिक आर्यन ने अपनी वीडियो के जरिए पुलिस को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार काम कर रही और हमें बचा रही है। उन्होंने ग्वालियर में जन्मी और इंदौर में पोस्टेड महिला ऑफिसर से बात की। उन्होंने कोरोना जंग में में काम कर रहीं मधुरवीना से कई सवाल किए। कार्तिक ने सवाल किया क्या ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं। जिस पर मधुरवीना ने जबाव देते हुए कहा कि ग्रामीण भी मास्क पहन रहे हैं, बाहर नहीं निकल रहे हैं। सभी सहयोग कर रहे हैं। वहीं जो लोग जरुरतमंद है उनको राशन और पका हुआ खाना भी ़डिलेवर किया जा रहा है। वहीं पुलिस और मेडिकल टीम पर हमले में बात करते हुए मधुरवीना ने कहा कि कुछ लोग समझ नहीं रहे हैं, डर की वजह से भी वो ऐसा कर रहे हैं। सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना चाहिए, यह कोरोना से जंग में काफी फायदेमंद है। इसके अलावा कार्तिक ने मधुरवीना से काफी मजेदार सवाल किए। वहीं कार्तिक ने मधुरवीना के साथ मिथ और फेक्ट का एंटरटेनिंग गेम भी खेला। उन्होंने मधुरवीना के साथ कई सवाल किए। आप देखिए कार्तिक का यह शानदार वीडियो।</p>

Buy Now on CodeCanyon