<p>कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15000 के करीब पहुंच चुका है। 1991 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 480 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। <br />राज्य में अब तक 1350 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।इंदौर में कोरोना के पेंडिंग सैंपल की जांच पूरी हो गई है। यहां अब तक कुल 892 संक्रमित मरीज मिले हैं। 47 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 70 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। भोपाल में 207 मरीज मिल चुके है। राज्य की कुछ रिपोर्ट पहले से पेंडिंग है। कुल 4 हजार 996 रिपोर्ट का इंतजार है।<br />उत्तरप्रदेश के 49 जनपदों में अब तक कुल 936 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें अब तक कुल 570 तब्लीगी जमात से हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 98 नए केस मिले। इनमें 69 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 24,643 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 23,648 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। 146 अंडर प्रोसेस हैं।</p>