Surprise Me!

इटावा: कोटा में फंसे छात्र पहुंचे जनपद, पहली बस में आए 19 विद्यार्थी

2020-04-19 6 Dailymotion

<p>कोटा से आ रही बसों का इटावा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोटा में कोचिंग कर रहे छात्र छात्राओं का पहला जत्था इटावा पहली बस में पहुंचा। जहा पहली बस में 19 छात्र इटावा पहुंचे। जबकि अन्य जनपदों के 3 छात्र इस वक्त घर जाने के लिए भटक रहे है। सभी को शेल्टर होम में रखा गया है। मेडिकल टीम जांच कर रही है। 32 छात्र छात्राएं इटावा बी पहुंची। कोटा से छात्रों का पहुचने का सिलसला शुरू हो गया है, जो देर रात तक जारी रहेगा। अभी तक कोटा से इटावा दो रोडवेज बसें पहुंच चुकी है। नगर पालिका ईओ अपनी टीम के साथ मौके पर लगे है, छात्र छात्राओं के सामानों को सेनेटाइजर करवाया जा रहा है। सभी को भोजन पानी की व्यवस्था कराई गयी है। </p>

Buy Now on CodeCanyon