Surprise Me!

दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का छब्बीसवाँ दिन (19-April-2020)

2020-04-19 388 Dailymotion

<p>कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16000 के करीब पहुंच चुका है। 2230 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 507 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर 3 लाख 86 हजार 791 टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 20 अप्रैल के बाद भी हॉटस्पॉट एरिया में छूट नहीं दी जाएगी. पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है।<br />मध्यप्रदेश में 1400 से ज्यादा मामले हैं। इंदौर में 891, भोपाल में 213, खरगोन में 47, खंडवा में 32, बड़वानी में 26 में सबसे ज्यादा मामले हैं। कुल 71 लोगों की मौत हो चुकी है।<br />इंदौर 48, भोपाल 7, उज्जैन 6, देवास 5, खरगोन 4, छिंदवाड़ा में एक मौत हुई। 129 मरीज ठीक हुए हैं।</p> <br /><p>उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1084 हो गई है जिसमें अभी 959 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 108 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 1050 मरीज आइसोलेशन में भर्ती हैं। वहीं 10234 मरीजों को क्वारैंटाइन में रखा गया है। प्रदेश में 14 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon