Surprise Me!

अमेठी: गुंजन सिंह ने कायम की मिसाल, सफाई कर्मियों के माथे पर लगाया तिलक

2020-04-19 29 Dailymotion

<p>कोतवाली अमेठी मे रविवार को अजब सा दृश्य देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। दरअसल, समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चे की जिला महासचिव गुंजन सिंह उन सफाई कर्मियों के माथे पर अपने हाथों से तिलक लगा रही थी जिन्हे समाज हीन भावना से देखता है। इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर गुंजन सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों का आज हमारे द्वारा सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि जब सरकार ये अपील कर रही है के लाकडाउन मे लोग अपने घरों से बाहर न निकले। ऐसे मे ये सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम मे डाल हमे गंदगी से बचा रहे हैं। इसके लिए बहुत जरूरी है के हम इनका सम्मान करें। उन्होंने सरकार से अपील किया कि हम अपील करते हैं के सेनेटाइजर, मास्क इन्हे मुहैया कराया जाए। वही उन्होंने डाक्टरों को धन्यवाद दूंगी जो कठिन समय मे हमारा साथ दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की के पुलिस का सहयोग करे, पुलिस आपको नही रोक रही वो कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए आपको रोक रही।</p>

Buy Now on CodeCanyon