Surprise Me!

अंबेडकरनगर,घर-घर जाकर सेनीटाइजर पहुंचाना हमारा जिम्मा-बग्गा

2020-04-19 3 Dailymotion

<p>अयोध्या। अंबेडकर नगर :-3 जिलों में प्रत्येक घर पर सैनिटाइजर पहुंचाने का जिम्मा हमारा-धर्मवीर सिंह बग्गा देश में आई कोरोना वायरस की जबरदस्त आपदा से निपटने के लिए सेवाहि: धर्म: टीम धर्मवीर सिंह बग्गा ने अंबेडकरनगर जिले के रामनगर ब्लॉक में कटघर चौराहे पर मुफ्त सैनिटाइजर बांटने के लिए एक सेंटर खोला जहां से आसपास के गांव में सेनीटाइजर पहुंच सके। धर्मवीर सिंह बग्गा ने बताया कि अंबेडकर नगर जिले में लगभग इसी प्रकार से 80 केंद्र खोले गए हैं जिससे आसपास के हर गांव में सैनिटाइजर पहुंच सके। उन्होंने कहा की करोना भागेगा देश जीतेगा। धर्मवीर सिंह बग्गा ने माननीय प्रधानमंत्री जी को बधाई दिया और सबसे अधिक बधाई की पात्र जनता है जो लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही रह कर धैर्य का कार्य कर रही है।  बग्गा ने बताया कि अभी तक एक लाख लीटर से अधिक सैनिटाइजर व पचास हजार सीसी हैंड सेनीटाइजर बांट चुके है। </p>

Buy Now on CodeCanyon