Surprise Me!

मेरठ में खुलेआम उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, 'मुर्गी-चप्पल सब मिलेगा' वायरल हो रहा युवक का वीडियो

2020-04-20 864 Dailymotion

market-open-during-lockdown-in-meerut-video-viral<br /><br />मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शकूरनगर में शनिवार को लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। दरअसल, एक युवक ने वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें वह कह रहा है कि यह शकूरनगर है, यहां मुर्गा भी मिलता है, अंगूर भी मिलता है और चप्पल भी। युवक एक बाजार में मौजूद है, जहां भारी भीड़ नजर आ रही है। एसएसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए दो सीओ समेत पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठा दी है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon