Surprise Me!

UP CM Yogi Adityanath ने कैसे निभाया राजधर्म? मां को लिखा पत्र,कर्तव्यबोध के कारण अंतिम संस्कार में नहीं आएंगे

2020-04-21 78 Dailymotion

#YogiAdityanath #AnandSinghBisht #Corona #Lockdown<br />उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (YogiAdityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्‍ट (Anand Singh Bisht) का 20 अप्रैल 2020 को निधन हो गया है। 89 साल के आनंद सिंह बिष्ट ने आल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में अंतिम सांस ली। <br />#UPChiefMinister #AIIMS #CMYogiAdityanathFatherpassesaway<br />उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन को देखते हुए, वह अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए 21 अप्रैल को नहीं जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने पिता आनंद सिंह विष्ट को याद करते हुए लिखा है। <br />#CoronaVirus #COVID19 #YogiAdityanath<br />इस पत्र में योगी ने लिखा है कि वह अपने पूज्यपिताजी के कैलाशवासी होने पर वह काफी दु:खी और शोकाकुल हैं। वह उनके पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भव से लो कमंगल के लिए समर्पित भव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने उन्हें दिया है। <br />#India #UttarPradesh #NarendraModi<br />अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने को कर्तव्यबोध के कारण वह नहीं जा रहे हैं। 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता और महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले रहे हैं। <br />#YogiAdityanath #YogiAdityanathFatherDied #UPCMFatherDied<br /><br />पूजनीय मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वह लॉकडाउन का पालन करने हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल हों। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि—कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ जरूर आउंगा।<br />#UP #आनंदसिंहबिष्ट #YogiAdityanath #AnandSinghBisht #निधन<br />#YogiAdityanath #AnandSinghBisht #EmotionalLetter #lettertofamily #UPChiefMinister #Dutyfirst<br />

Buy Now on CodeCanyon