bihar-arariya-district-agriculure-officer-did-misbehaved-with-policeman<br /><br />अररिया। वैसे तो देश में जब से कोरोना के चलते लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। तब से अधिकांश जगहों पर सरकारी अधिकारी के मानविय चेहरे सामने आ रहे हैं। लेकिन बिहार के अररिया जिले का वायरल हो रहे वीडियो में जिला कृषि पदाधिकारी का अमानविय चेहरा सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक सिपाही जिला कृषि पदाधिकारी के सामने न केवल उठक-बैठक कर रहा है बल्कि उनके पैरों पर गिरकर माफी भी मांग रहा है।<br /><br />