Surprise Me!

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर राजस्थान के जिस स्कूल में ठहरे हैं उसी की कर रहे रंगाई-पुताई

2020-04-21 4 Dailymotion

migrant-laborers-painting-govt-school-palsana-sikar-in-lockdown-<br /><br />पलसाना (सीकर)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन घोषित​ है। मतलब जो व्यक्ति जहां है, वहीं ठहरा हुआ है। लाखों मजदूर दूसरे राज्यों से अपने घर नहीं लौट सके हैं। रास्ते में किसी ना किसी शहर-कस्बे में फंसे हुए हैं। किसी ने स्कूल-कॉलेजों में बनाए गए पलायन सेंटर में डेरा डाल रखा है तो कोई धर्मशालाओं में रुका हुआ है। कहीं सरकार तो कहीं भामाशाहों के सहयोग से इन मजदूरों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon