Surprise Me!

सड़को पर नोट फेकने से सोसल मीडिया मे अफवाह

2020-04-21 93 Dailymotion

<p>उज्जैन खाचरोद नये बस स्टैंड पर 10 ओर 20 के नोटो पर करीब 180/- रूपये किसी शरारती तत्व ने रख कर पत्थर रखे, सड़क पर कुत्ता घूमा रहे बालक ने देखा जिसकी सुचना पुलिस और मिडिया को दी, पुलिस सुचना मीलते ही मोके पर एसडीओपी अरविंद सिंह थाना प्रभारी केके द्विवेदी टिम के साथ पहुंची और नोटो को सेनेटराईज कर इकट्ठा किया व जाँच के लिए ज़प्त किये। 10 और 20 के नोट को बिखेरना पुलिस और जनता को गुमराह करना है, जीसकी जाच मे पुलिस मुस्तेदी से लगी है, साथ ही जनता से निवेदन किया कि अपने घर पर रहे बाहर ना निकले ओर किसी भी सड़क पर पड़ी अनजानी वस्तुओं को हाथ ना लगाए, खाचरौद शांति की फिजा मे अफवाह पर ध्यान ना दे, पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती के साथ अलर्ट है शहरवासी किसी प्रकार की अफ़वाह से भयभीत ना हो तुरंत पुलिस को सूचना दे। </p>

Buy Now on CodeCanyon