Surprise Me!

आप उज्जैन पुलिस की निगरानी से बच नहीं पाओगे

2020-04-21 35 Dailymotion

<p>उज्जैन सिटी एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी और नगरनिगम के अधिकारी पीएस दुबे अपनी टीम को साथ में लेकर सुबह से सड़क पर निकल चुके हैं और जो समाज के दुश्मन सड़क पर नजर आ रहे हैं पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर उन्हें अस्थाई जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है नगर निगम अधिकारी पीएस दुबे द्वारा चर्चा में बताया गया लगभग 30 से अधिक वाहन चालकों के ऊपर अर्थदंड किया गया। मैदान में खड़े सीटी एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी द्वारा ऐसे वाहन चालकों से वाहन जप्त किए जिसमें आगर जिले के जिलाधीश का मोनो लगाकर शहर में तीन बत्ती घूम रहे थे दूसरा वाहन महामंडलेश्वर लिखवा कर वाहन के ऊपर अवैध सायरन लगाकर शहर में घूम रहे थे तीसरा वाहन मारुति वैन मैं ऑन ड्यूटी यूको बैंक लिखवा कर शहर में 4 व्यक्ति अंदर बैठकर अवैध तरीके से घूम रहे थे ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई कर तीनों वाहन को जप्त कर थाने पर भेज दिया गया। चैनल के माध्यम से एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी द्वारा बताया गया आज से पुलिस बल के लिए रोटेशन सिस्टम जारी रहेगा जो बल कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहा है उस बल को अब दूसरे कंटेनमेंट एरिया में जाकर सेवा देनी होगी। </p>

Buy Now on CodeCanyon