Surprise Me!

उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के साथ की बैठक

2020-04-23 3 Dailymotion

<p>रमजान पर्व के मद्देनजर रसूलाबाद थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों की आवश्यक बैठक बुलाई गई। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि रमजान के महीने में इबादत घर पर रहकर ही करें। नमाज पढ़े और रोजा रहे। घरों से बाहर न निकले नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में न जाएं बल्कि घर पर ही रहे। उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन चल रहा है। उसका पालन करना होगा। यदि कोई नहीं मानता है तो उसको पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोतवाल तुलसीराम पांडेय, अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार,पेश इमाम हाजी अब्दुल रऊफ खान, हाफिज मुईन खान, विनोद श्रीवास्तव, इकरार, मुबीन सिद्दीकी राजा, अकील खान सहित अन्य लोग रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon