गोवा में जॉर्जिया की रानी केतेवन के अवशेष मिले है और इसकी डीएनए जांच में पुष्टि की गई है। रानी केतेवन की मौत लगभग 400 साल पहले हुई थी। जॉर्जिया में रानी केतेवन को सेंत केतेवन नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां के लोगों से इनकी धार्मिक मान्यता जुड़ी हुई है।
