Surprise Me!

विहिप, बजरंग दल ने बांटे पर्चे, बताया- कैसे बचें लव जिहाद से

2020-04-23 2 Dailymotion

राजस्थान के जयपुर में हिंदू स्प्रीच्यअल सोसायटी का एक कार्यक्रम अपनी एक थीम को लेकर विवादों में आ गया है। इस फेयर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी अपने काउंटर लगाए हुए हैं और पर्चे बांटे जा रहे हैं। इन पर्चों में लव जिहाद को लेकर चेतावनी लिखी गई है।<br />दरअसल एसएमएस इंवेस्टमेंट ग्राउंड में चल रही एचएसएस हिंदू स्प्रीच्यूअल सोसाइटी के तीन दिवसीय कार्यक्रम में लव जेहाद को लेकर कथित जागरूकता फैलाई जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon