शुक्रवार शाम जयपुर के रामगंज में एक छोटी सी घटना ने तूल पकड़ लिया। यहां पुलिस के एक अतिक्रमण हटाने के अभियान में कथित तौर पर ग़लती से पुलिस का डंडा एक दंपत्ति को लग गया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस कांस्टेबल को जमकर मारा और यह घटना इतनी बढ़ गई की इलाके में कर्फ्यू तक लगाना पड़ गया था। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
