Surprise Me!

पश्चिम बंगाल: कहीं बम, कहीं गोलियां, तो कहीं प्रदर्शन, श्रीराम को लेकर महाभारत, देखें वीडियो

2020-04-23 1 Dailymotion

लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन बंगाल में हालात काबू में नहीं हैं. शनिवार रात बांकुरा जिले में पुलिस फायरिंग में एक स्कूली छात्र और दो बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. बीजेपी का आरोप है कि पत्रासयार इलाके में जय श्री राम का नारा लगाने के बाद पुलिस फायरिंग में उसके दो कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीं एक 14 साल का एक लड़का भी घायल हो गया. तीनों की पहचान तपस बौरी, तुला प्रसाद खान और सौमन बौरी के तौर पर हुई है. इन्हें इलाज के लिए बांकुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. तपस बौरी, तुला प्रसाद खान बीजेपी कार्यकर्ता हैं. जबकि सौमन आठवीं में पढ़ता है.

Buy Now on CodeCanyon