पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसक दौर अभी भी जारी है. पूरा बंगाल बीजेपी और टीएमसी की हिंसक झड़पों से तबाह है. बशीरहाट के बाद भी अब तक खूनीखेल पर विराम नहीं लगा है. बल्कि कूंजविहार और दुर्गापुर में हिंसा अभी भी जारी है. देखिए देश दुनिया बड़ी ख़ब़रें...