लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर 961 उम्मीदवारों के लिए 12 करोड़ 83 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान जारी है. चौथे चरण के लिए 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है1.बिहार- 10.22<br />2.जम्मू-कश्मीर- 0.61<br />3.मध्य प्रदेश- 8.74<br />4.महाराष्ट्र- 2.21<br />5.ओड़िशा- 5.81<br />6.राजस्थान- 4.98<br />7.उत्तर प्रदेश- 7.40<br />8.पश्चिम बंगाल- 12.45<br />9.झारखंड- 10.94