Surprise Me!

Khabar Cut To Cut: नासिक में गुस्से में गोदावरी, मौत की दीवार ने ली 14 लोगों की जान, देखें देश दुनिया की खबरें

2020-04-23 3 Dailymotion

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में तेज बारिश सरदर्द बनी हुई है. तेज बारिश के कारण पुणे में एक घर की दीवार गिर गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है. ये हादसा पुणे के सहाकार नगर में हुआ. जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बता दें कि पुणे में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. पुणे के कात्रज, सिंहगड इलाके में स्थित नवले हॉस्पिटल इलाके में और कंपाउंड में बारिश के पानी से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं कुछ इलाकों में पेड़ भी गिर गए.

Buy Now on CodeCanyon