Surprise Me!

Inflation: भाव खा रहे प्‍याज ने निकाले लोगों के आंसू , यहां मिल रहा है 22 रुपये किलो

2020-04-23 2 Dailymotion

प्याज के दाम (Onion Rate) आसमान छू रहे हैं. कुछ ही दिन पहले दिल्ली में प्याज 30 रुपये से 40 रुपये किलो के बीच बिक रही थी, लेकिन अब भाव 80 तक पहुंच चुका है. प्याज की कीमत में अचानक आई तेजी अब रुलाने लगी है. प्‍याज की बढ़े हुए भाव से लोगों के आंसू निकलने लगे तो दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने उसे पोछने के लिए सस्‍ते दर पर प्‍याज उपलब्‍ध करवा दिया. 22 रुपये किलो प्‍याज खरीदने के लिए दिल्‍ली में लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

Buy Now on CodeCanyon