Surprise Me!

राजस्थान: 42 घंटों बाद सुरक्षित बाहर निकाले गए 352 बच्चे, परिजनों ने ली राहत की सांस

2020-04-23 5 Dailymotion

राजस्थान के चित्तौड़गढ जिले के भैसरोड़गढ के फंसे स्कूली बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद निश्चित रूप से बाढ़ में फसे बच्चें, स्टाफ और अभिभावक ने राहत की सास ली होगी. दरअसल दो दिन पूर्व भारी बारीश के चलते रावतभाटा के राणा सागर बांध के 17 गेट खोल देने के बाद भैसरोड़गढ और रावतभाटा में बाढ के हालात बन गये. इस बीच मउपुरा गांव से गुजरने वाली पुलिया पर जल स्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण निजी आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में अध्ययनरत 352 बच्चें और 25 अध्यापकों को स्कूल में ही सुरक्षा के तौर पर डेरा डालना पड़ा.

Buy Now on CodeCanyon