भारतीय वायुसेना का सुखोई एयरक्राफ्ट बुधवार की सुबह नासिक में क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित बच गये।<br /><br />पुलिस के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट सुखोई एस यू-30एमकेआई ट्वीनजेट मल्टीरोल फाइटर नासिक से 25 किलोमीटर दूर पिम्पलगांव बसवंत इलाके में क्रैश हो गया।