दक्षिण कश्मीर में 28 जून से शुरू हुए वार्षिक अमरनाथ यात्रा को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद बालटाल रूट पर शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया।<br /><br />बालटाल रूट पर दो दिनों से हो रही बारिश के बाद कई जगहों पर भूस्खलन के कारण यात्रा को रोकना पड़ा है।<br /><br />पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कई जगहों पर हुए भूस्खलन के कारण काली माता ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है जिसके कारण बालटाल रूट से यात्रा को स्थगित किया गया है।