केरल: अपने नवजात बच्चे को चर्च में छोड़ने वाले दंपति गिरफ्तार
2020-04-24 119 Dailymotion
केरल के एडप्पल्ली में एक गिरजाघर में अपने नवजात बच्चे को छोड़कर भागे एक व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दो दिन के इस बच्चे के मां-बाप को शनिवार सुबह त्रिशूर के वडक्कांचेरी में खोज निकाला गया।