Surprise Me!

Karnataka Crisis LIVE Updates : विधायकों के बागी रुख के बीच कुमारस्‍वामी सरकार की अग्‍निपरीक्षा आज

2020-04-24 0 Dailymotion

कर्नाटक में आज कुमारस्‍वामी सरकार की अग्‍निपरीक्षा होनी है. बागी विधायक सरकार को मुश्‍किल में डाले पड़े हैं, वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से सरकार के लिए हालात और गंभीर हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को फ्लोर टेस्‍ट में उपस्‍थित रहने के लिए बाध्‍य न करने को कहा है. बागी विधायक हैं कि मुंबई से हिलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. उनका कहना है कि वे फ्लोर टेस्‍ट में शामिल होने के लिए कर्नाटक नहीं जाएंगे. दूसरी ओर, विपक्षी नेता बीएस येदियुरप्‍पा का कहना है कि आज सरकार फ्लोर टेस्‍ट पास नहीं कर पाएगी और किसी भी हाल में गिर जाएगी.<br />पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें <br />https://www.newsstate.com/states/south-india/karnataka-crisis-floor-test-kumarswami-govt-congress-jds-bs-yediyurappa-sidhramaiya-live-updates-97257.html

Buy Now on CodeCanyon