राजस्थान में अजमेर के राजकीय उच्च माध्यमिक अन्ध विद्यालय एक ऐसी जगह जहां क्रिकेट देखकर नहीं सुनकर खेला जाता है। हौसला हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इनकी आंखों में रौशनी नहीं है पर सपने जरूर है। देखिये न्यूज नेशन का खास कार्यक्रम 'सब दिखता है'।