Surprise Me!

Corona Virus: कोरोना वायरस के चलते भारत में होगी दवाओं की किल्लत

2020-04-24 2 Dailymotion

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है. वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं. आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारे गए.<br />#Coronavirus #China #India

Buy Now on CodeCanyon