Surprise Me!

अटल जयंती Live: पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में अटल भूजल योजना की शुरुआत की

2020-04-24 0 Dailymotion

देश भर में आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍मदिन मनाया जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा. अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. दूसरी ओर, सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के मौके पर दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर रही है. ये योजनाएं अटल भूजल और अटल टनल नाम से शुरू की जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार 6,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. दोनों ही योजनाओं की शुरुआत वाजपेयी के जन्मदिवस यानी बुधवार को होगी. इस योजना का लाभ छह राज्यों को होगा. इस योजना में उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल हैं. सरकार का दावा है कि इस योजना से किसानों की आय दोगुनी करने में सहायता मिलेगी. इस योजना से 8,350 गांवों को लाभ मिलेगा

Buy Now on CodeCanyon