Surprise Me!

Delhi: बुराड़ी के जिस घर में 11 लोगों ने की थी सामूहिक खुदकुशी, वहां आया किराएदार, अंधविश्वास को किया दरकिनार

2020-04-24 2 Dailymotion

साल 2018 में दिल्ली के बुराडी स्थित जिस घर मे एक ही परिवार के 11 लोगों ने खुदकुशी कर ली थी, उस घर में रविवार पूजा-पाठ करने के बाद इस घर में एक परिवार रहने के लिए आ गया. किराएदार के आने से पहले इस घर में पूजा पाठ की गई. घटना के बाद से बुराड़ी के इस मकान को लेकर काफी अफवाह फैली. हालांकि, सभी अंधविश्वास को झुठलाते हुए स्थानीय पैथोलोजिस्ट इस मकान को किराये पर लिया. जिसके पहले फ्लोर पर मोहन अपने परिवार के साथ रहेंगे, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर पैथोलॉजी लैब बनाएंगे.

Buy Now on CodeCanyon