लखनऊ में गोमती नदी फ्रंट पर भारतीय नेवी के जवानों ने अपने पराक्रम का कौशल दिखाया. 5 फरवरी को डिफेंस एक्सपो में होने वाली ड्रिल के लिए मरीन कमांडो ने भी जमकर पसीना बहाया. भारतीय नेवी के जवान दुश्मन को खदेड़ने की रिहर्सल करते हुए हवा में करतब दिखाते हुए नजर आए.<br />#DefenceExpo #IndianNavyDrill #GomtiRiverFront