Surprise Me!

Sports: आखिरी T20 मैच में इन टर्निंग प्वाइंट्स से बदला भारत और न्यूजीलैंड का खेल

2020-04-24 4 Dailymotion

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रही पांच T20 मैचों की सीरीज अब खत्‍म हो गई है और भारत ने यह सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली है. भारत इससे पहले चार मैच जीत चुका था यह मैच भी सात रन से जीत लिया. इस मैच में भी एक बार यह लगने लगा था कि कहीं दो मैचों की तरह यह मैच भी सुपर ओवर में न चला जाए. लेकिन टीम इंडिया ने जबरदस्‍त वापसी की और आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. लेकिन आज हम आपको मैच के 5 ऐसे टर्निंग प्‍वाइंट बताते हैं कि जहां मैच पलटता हुआ दिखाई दिया. चलिए एक एक कर हम आपको पांच प्‍वाइंट बताते हैं.<br />#INDvsNZ #T20ISeries #TurningPointsofMatch

Buy Now on CodeCanyon