Surprise Me!

चीन- पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश जब रणभूमि में दिखेगा भारत- रुस का दम, झांसी के बबीना में युद्धाभ्यास जारी

2020-04-24 3 Dailymotion

भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास बबीना (झांसी के पास) में हाल ही में शुरू हुआ. यह सैन्य अभ्यास संयुक्त राष्ट्र (UN) के तत्वावधान में आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. INDRA 2019 का आयोजन 10-19 दिसंबर 2019 के बीच बबीना पुणे और गोवा में होने वाला है. इस अभ्यास में, मशीनीकृत प्रतियोगी, युद्ध और परिवहन विमान और भारत और रूस के सशस्त्र बलों के जहाज भाग लेंगे. दोनों देशों ने यह उपलब्धि तब हासिल की है जब भारत और रूस अपनी दोस्ती की 72 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

Buy Now on CodeCanyon