Surprise Me!

पुष्प वर्षा कर हिंदुस्तान जीतेगा, कोरोना हारेगा के लगाए नारे

2020-04-24 2 Dailymotion

<p>मैनपुरी जनपद के भोगांव में टीम अल खिदमत टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को एसडीएम सुधीर कुमार, सीओ प्रयांक जैन व इंस्पेक्टर पहुप सिंह एवं पुलिस बल का जोरदार स्वागत किया। नगर के बड़ा बाजार से पुलिस ने फ्लेग मार्च किया इस दौरान टीम अल खिदमत ने पुष्प वर्षा की। साथ ही "हिंदुस्तान जीतेगा, कोरोना हारेगा" पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद सभी ने एसडीएम, सीओ व पुलिस बल को गुलाब के फूल देकर विदा किया। इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर मो0 शकील उर्फ फ़ूलमियाँ, अहमद अली, सभासद उवैश रशीद, तौसीफ खान, अबीद रहमान, उबैश अंसारी, मोहम्मद अशरफ, कुंवर आदिल, उमैर खान, मोहम्मद मलिक, मुंतजीम अंसारी, इंतखाब अली, अनस हुसैन आदि लोग मौजूद रहे। </p>

Buy Now on CodeCanyon