Surprise Me!

तेजप्रताप का दर्द फिर छलका, बोले आई मिस यू पापा, जानें क्या है वजह

2020-04-24 1 Dailymotion

भले ही सार्वजनिक मंच से कोई कुछ कहे, लेकिन इतना तय है कि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच खाई चौड़ी होती जा रही है. वर्चस्व की इस जंग में इस बार पाटलिपुत्र में गठबंधन की रैली मुद्दा बन गई है. इस रैली में तेजप्रताप यादव को भाषण देने का मौका ही नहीं दिया गया. इस बात से दुखी तेजप्रताप ने ट्वीट कर अपना दर्द पिता लालू प्रसाद यादव के सामने रखा है. तेजप्रताप ने कहा मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से आज मुझे मंच से बोलने नहीं दिया गया. 'आई मिस यू पापा'.

Buy Now on CodeCanyon