Surprise Me!

बिहार में कांग्रेस ने खेला जाति का खेत, पोस्टर में लिखवाया हर नेता की जाति

2020-04-24 6 Dailymotion

सियासत में जातिवाद किस कदर हावी है, इसकी ताजा तस्वीर बिहार में देखने को मिल रही है. पटना में कांग्रेस ने ऐसा पोस्टर लगवाया है जिसमें नेताओं की जातीय पहचान बताई गई है. यह होर्डिंग जातिवाद का खुला प्रदर्शन कर रहा है और चर्चा का विषय बन गई है.<br /><br />पटना के आयकर चौराहा पर कांग्रेस के सिद्धार्थ क्षत्रिय की ओर से एक होर्डिंग लगाई गई है. होर्डिंग में जो नेता हैं उनके तस्वीर के ऊपर उनकी जाति और धर्म बताए गए हैं. होर्डिंग में सबसे ऊपर की तरफ सोनिया गांधी और मीरा कुमार की तस्‍वीरें हैं. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर पर ब्राह्मण समुदाय लिखा हुआ है तो अल्पेश ठाकुर की फोटो पर पिछड़ा समुदाय लिखा गया है, वहीं, शक्ति सिंह गोहिल की फोटो पर राजपूत समाज लिखा है.

Buy Now on CodeCanyon