छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। इसकी एक बानगी कोरिया जिले के महेंद्रगढ़ से सामने आई है, जहां बाढ़ में देखते-देखते एक बुलेरो गाड़ी तिनके की माफिक बह गई। लोग बेबस इस तस्वीर को देखते नजर आए। <br /> से आया है जिसमें एक बुलेरो बाढ़ में देखते ही देखते बह जाती है. घटना कोरिया जिले के महेंद्रगढ़ की है.