Surprise Me!

Diwali Special 1: दिवाली से पहले बाजारों में सन्नाटा, दुकानदारों पर पड़ा मंदी का असर

2020-04-24 7 Dailymotion

दिवाली का त्योहार आते ही बाजारों में रौनक लग चुकी है. छोटे से बड़े हर बाजारों में दिवाली की जगमगाहट देखने को मिल रही है. दिवाली के दिन रोशनी से नहाए बाजरों में इस बार मंदी देखने को मिल रही है. दिल्ली के सबसे बड़े होलसेल मार्केट भगीरथ में भी दिवाली की रौनक लगी हुई है जहां दुकानदार कम खरीदारी से परेशान है. हालांकि, इस बार यहां कम भीड़े देखने को भी मिल रही है.

Buy Now on CodeCanyon