Surprise Me!

Khoj Khabar-01: 96 घंटे बाद भी कमलेश के हत्यारे फरार, कानून मंत्री का दावा- कातिलों को होगी फांसी

2020-04-24 4 Dailymotion

खोज खबर में आज देखिए कमलेश तिवारी हत्याकांड में कैसे गुत्थी उलझती नजर आ रही है. यूपी पुलिस हत्या की साजिश रचने वालों को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अबतक हत्यारें पकड़े नही जा सके. हालांकि, सीसीटीवी में दोनों के बार बार लोकेशन बदलने की फुटेज साफ देखी जा सकती है. पुलिस को शक है कि कमलेश की हत्या के बाद हत्यारें हुबली में घूम रहे है. यूपी पुलिस के लिए इस वक्त हत्यारों को पकड़ना जरुरी हो गया है.

Buy Now on CodeCanyon