इराक में अभी हाल में भारतीय लोगों की मौत के बावजूद पंजाब के हजारों लोग अब भी वहां नौकरी की उम्मीद करते हैं। चौंकाने वाली बात यह भी है कि लोग फर्जी तरीके से विदेश जाना चाहते हैं। अभी हाल में इराक जाने और आईएस आतंकियों के हाथों मारे जाने वाले 39 मजदूरों में 27 पंजाब के थे।