Surprise Me!

BJP सरकार में दलितों पर उत्पीड़न बढ़ा- मायावती

2020-04-24 2 Dailymotion

संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के 127वें जन्मदिन के मौक़े पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने जहां एक तरफ उन्हें याद किया वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी सरकार पर दलित समुदाय के तुष्टीकरण का भी आरोप लगाया।<br /><br />मायावती ने कहा कि बीजेपी दलितों के उत्थान के लिए कुछ नहीं कर रही, हालांकि काम करने का जो दिखावटी नाटकबाजी कर रही है उसे बंद करे। बीजेपी को दोहरे मापदंड से कोई लाभ नहीं मिलेगा।<br /><br />मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार पूर्ण रुप से जातिवादी है और दलितों को बिल्कुल भी महत्व नहीं देती।

Buy Now on CodeCanyon