तस्वीरें इतनी वीभत्स हैं कि हम आपको इन्हें पूरा नहीं दिखा सकते. खूनखराबे की ये खौफनाक वारदात राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में हुई. जहां एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के परिवार वालों पर चाकुओं से वार कर दिया. पहले आरोपी ने महिला पर चाकुओं से वार कर उसकी जान ले ली. फिर उसके बगल में ही उसके पति और बेटे पर भी हमला किया. हैरत की बात ये है कि आरोपी खुलेआम चाकुओं से वार करता रहा और लोग बचाने के बजाए मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. इस हमले में पति-पत्नी दोनों की ही मौत हो गई है.
