Surprise Me!

मध्य प्रदेश चुनाव : इंदौर में ज़ायकों के लुत्फ के साथ राज्य के सियासत पर चर्चा

2020-04-24 4 Dailymotion

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में मतदान होने हैं इसलिए न्यूज नेशन की टीम पहुंची है राज्य और देश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक इंदौर में. इंदौर स्वच्छता में तो देश भर में टॉप पर है ही साथ ही खान-पान के मामलों में इस शहर का कोई जवाब नहीं. यहां आपको सुबह के 4 बजे भी खाने की चीजें मिल जाती है. पोहा के लिए मशहूर शहर इंदौर में खाने के इंतजाम के साथ अहम चर्चा अजय कुमार के साथ. पिछले 15 सालों के शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल से जनता कितनी संतुष्ट है यहां पर स्थानीय मुद्दे क्या हैं और विकास कितना हुआ है, जनता किन मुद्दों पर इस बार मतदान केंद्र पहुंचेगी, जानिए तमाम सवालों के जवाब 'सत्ता का सेमीफाइनल' कार्यक्रम में. मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीट हैं. साल 2013 विधानसभा में यहां बीजेपी को कुल 165 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस को मात्र 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा अन्य को 3 सीट और बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 4 सीटों पर विजय मिली थी. 2018 चुनाव के नतीजे अन्य राज्यों के वोटों की गिनती के साथ 11 दिसंबर को घोषित होंगे.

Buy Now on CodeCanyon