Surprise Me!

Diwali 2018 : रोशनी से नहाया छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, दिखी दिवाली की धूम

2020-04-24 2 Dailymotion

कार्तिक में पड़ने वाला दीपोत्सव देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सर्वश्रेष्ठ समय है. आज देशभर में छोटी दिवाली मनाई जा रही है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रोशनी से नहा गया है. कल धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव की शुरुआत भी हो गई और 9 नवंबर यानि की भाई दूज तक इस दीपोत्सव की धूम दिखाई देगी.इस उत्सव में पांच दिन होते हैं.इसमे धनतेरस, छोटी दिवाली.बड़ी दिवाली.गोवर्धन पूजा और भाई दूज शामिल है.<br />#Diwali #HappyDiwali

Buy Now on CodeCanyon