Surprise Me!

मुम्बई में दिव्यांग खिलाडियों का नेशनल चैस चैंपियनशिप शुरू

2020-04-24 5 Dailymotion

मुम्बई में 3 फरवरी से शुरू हुयी दिव्यांग खिलाडियों की नेशनल चैस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए देश भर से 14 खिलाडी पहुंचे हैं। ये सभी खिलाडी दिव्यांग है जो आखों से देख नहीं सकते।<br /><br />इन खिलाड़ियों की भले आंखों की रोशनी ना हो पर इनके दिमाग के सामने कोई नहीं टिक सकता। इस चैंपियनशिप में दिव्यांगों के लिए एक खास किसम का चैस बोर्ड भी इस्तेमाल हो रहा है। जिससे नेत्रहीन खिलाडियों के लिए भी छूकर शतरंज के पाशों को पहचानना आसान होता है।

Buy Now on CodeCanyon