Surprise Me!

Pulwama attack: शहीदों को याद कर रो पड़े सीएम योगी आदित्यनाथ

2020-04-25 1 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के राम प्रसाद बिस्मिल में भारत के मन की बात के अंतर्गत युवाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इसी कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने सीएम योगी से पुलवामा में आतंकी हमले पर सवाल पूछा तो जवाब देने के दौरान वो रो पड़ें. दरअसल, युवाओं से संवाद के क्रम में छात्र ने सीए योगी सवाल किया और पूछा कि आखिर हमारी सुरक्षा एजेंसियां और सरकार क्या कर रही है?इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज आपने वह प्रश्न किया जो सच में आज आम आदमी के मन में है. कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, यह उसी प्रकार से है, जैसे कोई दीपक बुझता है तो तेजी के साथ जलता है. आतंकवाद अब अपने समापन की ओर है और अब इसे पूरी तरह से खत्म करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Buy Now on CodeCanyon