Surprise Me!

Khabar Vishesh: अयोध्या विवाद पर कौन होगा कामयाब अदालत या मध्यस्थता?

2020-04-25 4 Dailymotion

अयोध्‍या मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए मध्‍यस्‍थता पैनल की प्रक्रिया को आगे जारी न रखने का फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्‍यस्‍थता प्रक्रिया को फेल करार देते हुए कहा कि अब 6 अगस्‍त से अयोध्‍या मामले की रोजाना सुनवाई होगी. एक दिन पहले ही मध्यस्थता पैनल ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट के बाद ही  चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने फैसला चुनाया कि अयोध्या मामले में 6 अगस्त से रोज सुनवाई होगी.बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 31 जुलाई को मध्यस्थता पैनल को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन उन्होंने एक दिन बाद यानी एक अगस्त को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद कोर्ट ने 2 अगस्त को सुनवाई की तारीख तय की.

Buy Now on CodeCanyon